पालघर : समूचे देश में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच कुल सात चरणों में चुनाव होने जा रहा है, और चुनाव परिणाम (Election Results) 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
भारत के बेहद महत्वपूर्ण पश्चिमी महाराष्ट्र राज्य में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से एक है पालघर संसदीय सीट, यानी पालघर लोकसभा (Palghar Parliamentary Constituency) , जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.
देश में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में, यानी लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर कुल 1885600 मतदाता थे. उस चुनाव में राजेंद्र धेडया गावित को जीत हासिल हुई थी, और उन्हें 580479 वोट हासिल हुए थे. इस चुनाव में राजेंद्र धेडया गावित को लोकसभा सीट में मौजूद कुल मतदाताओं में से 30.78 प्रतिशत का समर्थन प्राप्त हुआ था, जबकि इस सीट पर डाले गए वोटों में से 48.28 प्रतिशत उन्हें दिए गए थे. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान इस सीट पर BVA प्रत्याशी बालीराम सुकुर जाधव दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 491596 वोट मिले थे, जो संसदीय सीट के कुल मतदाताओं में से 26.07 प्रतिशत का समर्थन था, और उन्हें कुल डाले गए वोटों में से 40.89 प्रतिशत वोट मिले थे. इस सीट पर आम चुनाव 2019 में जीत का अंतर 88883 रहा था.
इससे पहले, पालघर लोकसभा सीट पर वर्ष 2014 में हुए आम चुनाव के दौरान 1578149 मतदाता दर्ज थे. उस चुनाव में BJP पार्टी के प्रत्याशी एडवो. चिंतामण वनगा ने कुल 533201 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. उन्हें लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं में से 33.79 प्रतिशत ने समर्थन दिया था, और उन्हें उस चुनाव में डाले गए वोटों में से 53.71 प्रतिशत वोट मिले थे. उधर, दूसरे स्थान पर रहे थे BVA पार्टी के उम्मीदवार बलिराम सुकुर जाधव, जिन्हें 293681 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, जो लोकसभा सीट के कुल वोटरों का 18.61 प्रतिशत था और कुल वोटों का 29.58 प्रतिशत रहा था. लोकसभा चुनाव 2014 में इस संसदीय सीट पर जीत का अंतर 239520 रहा था.
उससे भी पहले, महाराष्ट्र राज्य की पालघर संसदीय सीट पर वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान 1523061 मतदाता मौजूद थे, जिनमें से BVA उम्मीदवार जाधव बलिराम ने 223234 वोट पाकर जीत हासिल की थी. जाधव बलिराम को लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं में से 14.66 प्रतिशत वोटरों का समर्थन हासिल हुआ था, जबकि चुनाव में डाले गए वोटों में से 30.47 प्रतिशत वोट उन्हें मिले थे. दूसरी तरफ, उस चुनाव में दूसरे स्थान पर BJP पार्टी के उम्मीदवार चिंतामन वनगा रहे थे, जिन्हें 210874 मतदाताओं का साथ मिल सका था. यह लोकसभा सीट के कुल वोटरों का 13.85 प्रतिशत था और कुल वोटों का 28.78 प्रतिशत था. लोकसभा चुनाव 2009 में इस संसदीय सीट पर जीत का अंतर 12360 रहा था.
2024 मे त्रिकोणीय मुकाबला
वर्तमान मे महाराष्ट्र मे स्थिति बदल चुकी है, पालघर लोकसभा क्षेत्र मे भाजपा से डॉ. हेमंत सांवरा, बहुजन विकास आघाडी से राजेश पाटिल और शिवसेना UTB से भारती कामड़ी मैदान मे है.वही जिजाऊ सामाजिक संस्था ने भी प्रत्याक्षी मैदान मे उतारा है. क्षेत्र मे जिजाऊ का भी दबदबा है, अब देखना है इस मुकाबले मे कौन बाजी मारता है.
भाजपा के युवा प्रत्याक्षी डॉ. हेमंत सांवरा ने 2003 में ग्रांट मेडिकल कॉलेज, मुंबई यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी, 2007 में कॉलेज ऑफ फिजिशियन एंड सर्जन, मुंबई यूनिवर्सिटी से ऑर्थोपेडिक्स में डिप्लोमा, 2010 में कॉलेज ऑफ फिजिशियन एंड सर्जन, मुंबई में फेलोशिप किया है.हेमंत स्वर्गीय विष्णु सांवरा के पुत्र है.भाजपा यहां उपचुनाव मे अकेले अपने दम पर चुनाव जीत चुकी है हालांकि अभी भाजपा के साथ शिवसेना,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और मनसे भी साथ मे है इसलिए पलड़ा भारी नजर आ रहा है.