यूपी की हॉट सीटों में रायबरेली और अमेठी में पांचवें चरण में मतदान होना है। इन दोनों सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो चुका है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट और कैप्टन सत्यम ठाकुर राहुल गांधी की सियासी उड़ान के यहां से सारथी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी रायबरेली से जीत के लिए लगातार पायलट और कैप्टन जुटे हुए है। हरचंदपुर में सचिन पायलट और कैप्टन सत्यम ठाकुर ने एक चुनावी सभा को संबोधित कर कांग्रेस द्वारा जनहित में किए गए कामों को गिनाया और राहुल गांधी की जीत के लिए लोगों का समर्थन मांगा।
अमेरिका में पायलट रहे कैप्टन सत्यम ठाकुर का चुनाव प्रचार का अपना अलग स्टाइल है। वो छोटी-छोटी रैलियां रहते हैं। इसे कांग्रेस के लोग नुक्कड़ सभा कहते हैं। वो रास्ते में रुक-रुककर लोगों से मिलते हैं। उनके दुख-दर्द के बारे में पूछते हैं। कैप्टन अब तक रायबरेली में राहुल गांधी के समर्थन में कम से कम 40 चुनावी सभाएं कर चुके है। कैप्टन ने भले ही मुंबई और विदेश में शिक्षा ग्रहण की लेकिन उनकी अवधी भाषा पर पकड़ लोगों को खूब लुभा रही है। कैप्टन लोगों को अवधी भाषा में बता रहे,कि गांधी परिवार ने रायबरेली के लोगों का अपने परिवार की तरह ख्याल रखा है और आगे भी रखेगा।
राहुल गांधी का वचन देंगे रोजगार
कैप्टन सत्यम ठाकुर ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बेरोजगारो को रोजगार देने का राहुल गांधी ने वचन दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है, कि अगर आप अपने बच्चों को डॉक्टर,इंजीनियर बनाना चाहते है,तो कांग्रेस को वोट दें। कैप्टन ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं,लेकिन पायलट बना। ये कांग्रेस की नीतियों के कारण ही संभव हो सका है। कैप्टन ने कहा कि महिलाओ को सालाना एक लाख रुपए मिलेंगे। राहुल गांधी ने ये गारंटी दी है। जिससे महिलाओ का जीवन बदल जाएगा।