पालघर : 12वीं बोर्ड के नतीजे, 93.51 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण…लड़कियां रहीं आगे

पालघर : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। पालघर जिले में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले 93.51 प्रतिशत छात्रों का परिणाम रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में परिणाम प्रतिशत में 2.75 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और पिछले वर्ष यह 90.76 प्रतिशत था। 12वीं की परीक्षा में 95.15 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं और पिछले साल की तरह इस साल भी बाजी मारी है।दिलचस्प बात यह है कि पालघर जिले ने इस साल भी मुंबई डिवीजन में परिणाम प्रतिशत में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है।
पालघर जिले के आठ तालुकाओं से 50 हजार 395 छात्र बारहवीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे।उनमें से कुछ छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे। इसलिए परीक्षा देने वाले 50 हजार 214 विद्यार्थियों में से 46 हजार 959 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पालघर जिले का रिजल्ट 93.51 फीसदी रहा है। जिले में छात्रों का प्रतिशत 92.13 रहा है। वही लड़कियों का सफल होने का प्रतिशत 95.15 रहा है।
पालघर जिले में सबसे अधिक 95.44 प्रतिशत परिणाम वसई तालुका से प्राप्त हुआ है। परीक्षा में सबसे ज्यादा वसई से बच्चे शामिल हुए। दूसरे क्रमांक पर पालघर तालुका से 92.71 फीसदी रिजल्ट आया है।आदिवासी बहुल जिला कहे जाने वाले इस जिले के सुदूर इलाके मोखाडा से 91.52 फीसदी छात्र पास हुए हैं।जबकि विक्रमगढ़ और जव्हार तालुका के परिणाम भी 91 प्रतिशत और 90 प्रतिशत हैं।

Share on:

Leave a Comment