Boisar | कष्टभंजन मित्र मंडल द्वारा हर शनिवार क़ो हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

बोईसर के भाजी गली बाजार मे प्रत्येक शनिवार ठीक रात्रि 9:15 बजे से से हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती की जाती है । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी सनातनियों को नियमित कार्यक्रम स्थल पहुंचकर पूजा उपासना के प्रति आकृष्ट कर हिंदू धर्म की परंपराओं का सम्मान और पालन कराने का है।
कष्टभंजन मित्र मंडल भाजीगली बोईसर के तत्वाधान में भाजी मार्केट मे हर शनिवार क़ो साप्ताहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन का आयोजन किया जाता है.शाम के वक़्त होने वाले इस पाठ मे सभी व्यापारियों के साथ साथ बाजार मे आने जाने वाले ग्राहक भी भाग लेते है.

विडिओ देखने के लिए क्लिक करे

साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ के संचालन के लिए कष्टभंजन मित्र मंडल भाजी मार्केट बोईसर द्वारा एक समिति बनाई गईं है जिसमे मुख्य रूप से डूंगर सिंह राजपुरोहित, महेंद्र सिंह राजपूत, भरत सिंह, शंकर सिंह, दिनेश सिंह, गजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह,बंसी लाल माली, रुपेश,जीतू सहित अन्य कार्यकर्ता इस साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ का व्यवस्था संभालते हुए संचालन करते है । इस आयोजन को लेकर संचालक मंडल सहित भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा। मंडल ने नगर के सभी हनुमान भक्तों से आग्रह किया की इस आयोजन में सह परिवार विशेष कर अपने बच्चों के साथ अवश्य पहुंच लाभ लेवें।
इस आयोजन क़ो लेकर हिंदू जनजागृति संस्था की राष्ट्रीय संगठन मंत्री तुलसी छीपा ने बताया की यह एक अच्छी पहल है, ऐसे धार्मिक पूजा पाठ का आयोजन हर गली बाजार मे होने चाहिए, धर्म जागरण के लिए सभी क़ो थोड़ा समय निकालना चाहिए साथ ही इस आयोजन के लिए कष्ट भंजन मित्र मंडल के पूरी टीम क़ो साधुवाद दिया.

Share on:

Leave a Comment