अपनी संस्कृति अपना संस्कार इससे होगा जीवन उद्धार -भारतेंदु

पालघर : अपनी संस्कृति अपना संस्कार की मुहिम के तत्वाधान में डॉक्टर आमोद शर्मा पूर्व डायरेक्टर एयर इंडिया और विश्व विख्यात कत्थक नृत्यांगना पद्म विभूषण स्व सितारा देवी की पुत्री श्रीमती वैजयंती माला और श्री हरि नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु के साथ एमआइजी क्लब बांद्रा मुंबई में गोष्टी के दरमियान भारत की संस्कृति और संस्कार पर विस्तार रूप से चर्चा हुआ जिसमें आज के समय में युवा शक्ति के भटकते कम को सही दिशा में ले जाने हेतु बहुत विस्तार रूप से चर्चा किया गया विशेष तौर पर वैजयंती माला जी ने जो अपनी संस्कृति है जो कि उनकी मां से विरासत मिला हुआ है शास्त्रीय नृत्य कत्थक के द्वारा अपने संस्कृति का प्रचार प्रसार भारत में नहीं पूरे विश्व में कर रही है जिस संस्कृति को महाराष्ट्र में ग्रामीण इलाके में भी उसको विस्तारित करने के लिए पालघर स्थित श्री नारायण सेवा संस्थान जो की लगभग कई वर्षों से आदिवासी बाहुल क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं संस्था के सानिध्य में संस्था के साथ मिलकर पालघर में एक उच्च स्तरीय संस्कृति शोध संस्थान और संस्कृति साधना स्थल निर्माण कर उससे युवाओं और छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए कार्य करने की इच्छा जताई जैसा कि डा अमोद शर्मा देश में नहीं पूरे विश्व में भ्रमण करते रहते हैं बहुत से देश की संस्कृति को जानने वाले तथा नजदीक से देखने वाले डॉक्टर शर्मा ने कहा कि हमारे देश की जो संस्कृति है हमारे देश के जो संस्कार हैं वह और अन्य कहीं देश में देखने को नहीं मिलता परंतु कुछ दशकों से हमारे देश की संस्कृति को युवा भूलती जा रही है जिसको पुनर्स्थापना करना और युवाओं को अपने संस्कृति अपना संस्कार के बारे में जानकारी देना और उनको क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए राजी है।

Share on:

Leave a Comment