पालघर: बंटी बबली के स्टाइल में पति- पत्नी सुमैया और यासर पटेल ने सैकड़ों आदिवासी महिलाओ को लगाया 1 करोड़ 72 लाख 55 हजार का चूना,पुलिस अधीक्षक बाला साहेब पाटील के सख्त निर्देश के बाद पीछे पड़ी पुलिस

Headlines18

पालघर जिले के मनोर इलाके में रहने वाली एक शातिर बंटी बबली की जोड़ी 105 आदिवासी महिलाओं के साथ करोड़ों की ठगी कर फरार हो गई है। रोजगार दिलाने के नाम पर आरोपी महिला ने 105 आदिवासी महिलाओं के नाम पर 1 करोड़ 72 लाख 55 हजार का लोन लिया और चंपत हो गई।

जब लोन की किश्त बैंक को नही मिली और वह वसूली के लिए इन महिलाओ तक पहुंची तब उन्हे अपने ठगे जाने का अहसास हुआ। फिलहाल पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी हुई है। आरोपी महिला का नाम सुमैया यासर पटेल है और वह फरार है। अब पीड़ित आदिवासी महिलाओं के सामने लाखों रुपये का कर्ज कैसे चुकाएं यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुमैया पटेल नामक शातिर महिला ने आदिवासी महिलाओं की अज्ञानता का फायदा उठाया और वाडा, मनोर, विक्रमगढ़ और पालघर जिले की कई निजी बैंकों और क्रेडिट संस्थानों से उनके नाम पर ऋण लिया।
सुमैया पटेल ने मनोर क्षेत्र की 105 महिलाओं के नाम पर निजी बैंकों और क्रेडिट संस्थानों से महिलाओं को ये झांसा देकर ऋण लिया कि वह इन पैसों से उन्हें रोजगार दिलाएगी। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
लोन लेने के लिए गरीब आदिवासी महिलाओं के दस्तावेज और फोटो अलग-अलग बैंकों में जमा कराए गए हैं। इस पर महिलाओं के हस्ताक्षर व अंगूठे लेकर इन आदिवासी महिलाओं के ग्रुप बनाकर प्रत्येक महिला को एक हजार रुपये देकर एक महिला के नाम पर तीन-चार या कई बार ऋण निकाला गया है। लेकिन इन ऋणों की अदायगी न होने पर संबंधित बैंक अधिकारी महिलाओं के घरों पर हंगामा कर रहे हैं, जिससे महिलाओं का जीना मुश्किल हो गया है।

पीड़ित महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से मांगा न्याय

पीड़ित महिलाओं ने पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल से मुलाकात कर उनसे न्याय की मांग की है। पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद मनोर पुलिस स्टेशन में आरोपी महिला और उसके पति यासर खालिद पटेल और उसके बेटों के विरुद्ध ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। और पुलिस शातिर महिला की तलाश में जुटी है।
सुमैया पटेल नामक महिला ने अशिक्षित आदिवासी महिलाओं की अज्ञानता का फायदा उठाया और क्रेडिट संस्थानों और निजी बैंकों के कर्मचारियों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी की। अब ये देखना अहम है कि पुलिस इस मामले कितना गंभीरता से लेती है। लोगों का कहना है, कि शातिर महिला महिलाओ को ठग कर इतनी पड़ी रकम लगाती कहा थी ये भी जांच का विषय है।

Share on:

Leave a Comment