पालघर : जिले के विरार में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस रैकेट के संचालन में लिप्त दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यहां से चार महिलाओं का रेस्क्यू भी किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ (एएचटीसी) ने एक टीम का गठन किया. एएचटीसी की निरीक्षक सौरभी पवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बनाई गई, जिसे छापा मारने की जिम्मेदारी सौंपी गई.पुलिस टीम ने चिह्नित घर पर छापा मारकर दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों महिलाओं की देखरेख में ही जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. इनकी पहचान निर्मला राजपूत (55) और उषा कलम्बे (42) के रूप में हुई है. इसके साथ ही पुलिस ने चार महिलाओं को छुड़ाया जिनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था. पुलिस जांच जारी है.