Boisar | दिव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन,भक्ति भाव में डूबे श्रद्घालु

बोईसर पूर्व के टाटा हाऊसिंग क्षेत्र मे गौरी सुत मित्र मंडल द्वारा जुपिटर सोसायटी मे सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया । मंडल द्वारा आयोजित इस दिव्य संगीतमय सुंदरकांड का प्रभावी पाठ किया गया , जिसे सुन श्रोता भक्ति भाव से विभोर हो गए। निरंतर तीन घंटे से ज्यादा का पाठ किया गया। श्रद्घालुओं को सुंदरकांड का महत्व समझाते हुए कहा कि यह पाठ करने से व्यक्ति भवसागर से तर जाता है। मनुष्य को जीवन में कभी किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है। सुंदरकांड सुनने से मनुष्य के आत्मिक एवं भौतिक ज्ञान का विकास होता है। विश्व में सभी जगह सुंदरकांड की महिमा है।


पाठ के समापन पर महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर हिंदू जनजागृति संस्था की राष्ट्रीय संगठन मंत्री तुलसी छीपा, जिला महासचिव उमाशंकर वशिष्ठ, जिला महामंत्री मोहित मेहता, कार्यकर्ता सविता गुप्ता व समाधान सेवा संस्था से दिलीप दुबे सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस मौक़े पर तुलसी छीपा ने कहा की धर्म को मजबूत व संस्कृति को बेहतर बनाने के लिए हमें सोसायटी मे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहना होगा ताकी आजकल के बच्चे भी धर्म व संस्कृति को समझ सके.कार्यक्रम को सफल बनाने मे गौरी सुत मित्र मंडल जुपिटर कॉम्प्लेक्स के ए. के. मिश्रा,अनिल गिरी,अरुण यादव,सूरज प्रसाद,अजीत,विनोद अडंगी,विशाल सिंह,अखिलेश यादव,सचिन पाटील,कुंदन सिंह,आशीष मिश्रा,मुकेश पंडित,योगेश कदम,किरण कदम का विशेष सहयोग रहा, इस मौक़े पर बड़ी संख्या मे बच्चे, महिला व बंधु ने सुंदरकांड श्रवण का लाभ लिया.

Share on:

Leave a Comment