पालघर पुलिस द्वारा अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा मे प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आयशर वाहन क्रमांक जी.जे.11 वी.वी.4818 अवैध रूप से सुगंधित सुपारी और पान मसाला (गुटखा) महाराष्ट्र राज्य में मुंबई क्षेत्र में बिक्री के लिए जा रहा था जिसमे पान मसाला (गुटखा) जिसकी कीमत 21 लाख और टेम्पो समेत कुल कीमत 39,73,015 रुपये का माल बरामद किया. गया
पुलिस ने अरशद गैसुद्दीन खान व राम बहादुर बिरजलाल यादव के खिलाफ कासा पुलिस स्टेशन मे विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर आगे की जांच स्थानीय अपराध शाखा पुलिस उप-निरीक्षक गणपत सुले द्वारा की जा रही है.