पालघर और बोईसर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने ठोका दावा, मविआ मे बढ़ी हलचल

कांग्रेस उतारे उम्मीदवार,बोले प्रदेश सचिव कैप्टन सत्यम ठाकुर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जल्द ही होने की संभावना है। ऐसे में सभी दलों की तैयारियां अंतिम दौर में है। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन का असर एमवीए के विधानसभा चुनावों के सीट बटवारे में भी दिखना शुरू हो गया है। कांग्रेस के नेता ने पालघर और बोईसर विधानसभा सीट पर दावा ठोकते हुए पार्टी से यहां उम्मीदवार उतारे जाने की मांग की है। कांग्रेस के यूथ इकाई के प्रदेश सचिव और राहुल गांधी के साथ भारत यात्री रहे कैप्टन सत्यम ठाकुर ने मीरा रोड में आयोजित की गई कोंकण विधानसभा नियोजन बैठक में पालघर और बोईसर विधानसभा सीट पर पार्टी से उम्मीदवार उतारे जाने की मांग की है। इस अवसर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव रमेश चेन्नी थला,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बीएम संदीप,प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले,विधायक दल के नेता बाला साहेब थोरात,विरोधी पक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार,कार्याध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन आदि मौजूद थे।
कैप्टन सत्यम ठाकुर ने दावा किया है,कि कांग्रेस पार्टी का संगठन शहर से लेकर गांव-गांव तक मजबूत है। आदिवासियों और दलितों के साथ कांग्रेस खड़ी रहकर उनके अधिकारों के लिए लड़ती रही है। इसलिए भाजपा को सीधी टक्कर कांग्रेस ही दे सकती है।

राहुल गांधी दलितों और आदिवासियों की मजबूत आवाज है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उनके पालघर जिले में आने से कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। पार्टी से पालघर और बोईसर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार उतारे जाने की मांग की गई है।

कैप्टन सत्यम ठाकुर,प्रदेश सचिव (युवक)

Share on:

Leave a Comment