भाजपा नेता विनोद तावड़े ने कथित कैश फॉर वोट मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सुप्रिया श्रीनेत को मानहानि का नोटिस भेजा है।दरअसल, तीनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ पोस्ट की थी। जिसके आधार पर बीजेपी नेता ने तीनों को उनसे माफी मांगने की अपील की है।
इस लीगल नोटिस के बारे में बीजेपी नेता ने खुद अपने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर सूचना दी। उन्होंने नोटिस की कॉपी शेयर करते हुए लिखा कि कांग्रेस का एक ही काम है झूठ फैलाना। उन्होंने आगे लिखा कि पालघर वाले झूठे मामले में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को मानहानि का नोटिस भेजा है।
चुनाव आयोग की जांच में नहीं मिले 5 करोड़
भाजपा नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में झूठ फैलाकर मेरी और भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। सत्य सबके समक्ष है कि चुनाव आयोग और पुलिस की जांच में कथित 5 करोड़ की राशि प्राप्त नहीं हुई है। यह मामला पूरी तरह से कांग्रेस की निम्नस्तरीय राजनीति का प्रमाण है।
100 करोड़ की मानहानि का दावा
तावड़े की तरफ से कांग्रेस नेताओं को भेजे नोटिस में उन्होंने तीनों नेताओं से माफी मांगने को कहा है। नोटिस में आगे ये कहा गया है कि अगर वे तीनों ऐसा नहीं करते तो वह तीनों के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का केस दर्ज करेंगे।