महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि प्रदेश में फिर एक बार महायुति की सरकार बनने जा रही है। महायुति की आंधी के आगे महाविकास अघाड़ी कहीं नहीं टिकी और 288 में सिर्फ 55 सीटें ही जुटा पाई। गठबंधन की इस बड़ी जीत पर सीएम एकनाथ शिंदे ने तमाम मतदाताओं का धन्यवाद किया है। वहीं दूसरी ओर देवेंद्र फडणवीस ने सीएम फेस पर अभी कुछ बी बोलने से मना कर दिया है। महाविकास अघाड़ी की ओर से उद्धव कि शिवसेना से सांसद संजय राउत नतीजों से खुश नहीं दिखे। उन्होंने इस पर सवाल उठाया है।
महाराष्ट्र का महारण बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी ने जीत लिया है. लगभग तय हो गया है कि सरकार महायुति की फिर से बनने जा रही है. यह चुनाव पिछले सारे चुनावों से अलग था. कारण शिवसेना और एनसीपी जैसी बड़ी पार्टियों में टूट और इनके वोटरों में बंटवारा. क्या लोकसभा चुनाव की तरह शरद और उद्धव को इस बार भी सहानुभूति मिलेगी? क्या महायुति यह महारण जीत जाएगा? इन सवालों का जवाब वोटर्स ने साफ तौर पर दे दिया है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने कमाल कर दिया है और 288 सीटों में से 220 सीटों पर आगे चल रही है। मतलब साफ है कि राज्य में महायुति की सरकार बनने वाली है और महाविकास अघाड़ी चारों खाने चित हो गई है। बीजेपी+ ने महाराष्ट्र में शुरू से ही बढ़त बना ली थी, जो अभी तक कायम है। ऐसे में एक खबर ये भी सामने आ रही है कि राज्य में बीजेपी सबसे ज्यादा सीटों पर आगे है, इसलिए देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बन सकते हैं।