पालघर:शराब के नशे में युवकों ने कर दिया बड़ा कांड,पढ़े पूरी खबर

Headlines18

पालघर के जव्हार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में दो लोगों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त की हत्या कर दी है।पुलिस निरीक्षक किशोर मनभाव ने बताया कि दोनों आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उन्हें 29 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक दादरकोपरा गांव में शराब के नशे सायवन मोरघा, सुभाष वायल ने नितिन अकने से एक पुरानी रंजिश को लेकर भिड़ गए है। और सायवन और सुभाष ने नितिन की पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच सुभाष ने कुल्हाड़ी से नितिन पर हमला कर दिया। जिसमें नितिन बुरी तरह जख्मी हो गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।बता दें कि जव्हार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पांच दिनों पहले भी शराब के नशे में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी।

Share on:

Leave a Comment