छीपा समाज अपनी मेहनत से ऊंचाइयों को छू रही है – ओम बिरला
कोटा : श्री नामदेव छीपा समाज” का राष्ट्रीय अधिवेशन महावीर नगर विस्तार योजना स्थित संत नामदेव आई. टी. आई. भवन मे हुआ.मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विशिष्ठ अतिथि संदीप शर्मा, हिमाचल प्रदेश के लोकायुक्त चंद्रभूषण बारोलिया को जोरदार स्वागत के साथ मंचासीन किया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम सोपरा, जयपुर ने की । कार्यक्रम में संत नामदेव महाराज के जीवन को चित्रों द्वारा समझाने हेतु एक प्रदर्शनी भी लगाई ।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि नामदेव छीपा समाज के लोग अपनी मेहनत से ऊंचाईयां छू रहे हैं जिससे समाज ने लगातार तरक्की की हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने महासभा की स्थापना के इतिहास की जानकारी दी वहीं मुख्य संरक्षक मोहनलाल छीपा , मुख्य सलाहकार बुटासिंह धोरेटिया (दिल्ली), जे.पी. धनोपिया (मध्यप्रदेश), राम स्वरूप अजमेरा,अधिवेशन संयोजक लक्ष्मीचंद अजमेरा, सह संयोजक रामचरण आमेरिया ने भी उपस्थित समाज को संबोधित किया । इस कार्यक्रम में मेजर जे.पी वर्मा को “समाज रत्न” की उपाधि से व स्व. भैरुलालजी पटौदी को मरणोपरांत “श्रेष्ठ समाज सेवक” के सम्मान से नवाजा गया और ये सम्मान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शांति पटौदी को दिया गया ।
कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को "सिलाई-छपाई कला बोर्ड" के गठन करने, "पीएमश्री विश्वकर्मा योजना" में हस्त कला छपाई को शामिल करने एवं "संत शिरोमणि श्री नामदेव महाराज के जन्मोत्सव (जन्म जयंती) कार्तिक शुक्ल एकादशी" के दिन राजकीय अवकाश घोषित करने के लिए ज्ञापन दिया गया ।
इस मौके पर “राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ” की ओर से माननीय ओम बिरला , कोटा विधायक संदीप शर्मा, हिमाचल के लोक आयुक्त चन्द्रभूषण बारोलिया एव छीपा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम सोपरा का अशोक आर. गहलोत (समाज साहित्य लेखन प्रकाशन संयोजक), राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ के संयोजक खेमराज नामा(सोलंकी), श्री नामदेव युवा परिषद राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश(श्री विक्की)नामा, श्री नामदेव युवा परिषद मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश जसवाडिया, श्री नामदेव युवा परिषद के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जी उज्जैनिया, श्री नामदेव युवा परिषद राजस्थान के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र जी गंगवाल, श्री नामदेव युवा परिषद् सांचोर के जिला अध्यक्ष भूराराम छीपा (पढीयार), अहमदाबाद नामदेव छीपा समाज के अध्यक्ष मूलचंद परमार, राजस्थान नामदेव युवा परिषद के प्रांतीय महामंत्री कपिल मेडतवाल एव एडवोकेट श्री सागर मांढरे(युवा प्रकोष्ठ लीगल एजवाईजर & सलाहकार) एवं युवा परिषद के पदाधिकारी द्वारा महाराष्ट्र की प्रशिद्ध पुणे की पगडी पहनाकर और संत शिरोमणि नामदेव महाराज की प्रतिमा और गुलदस्ता भेंट देकर स्वागत किया गया ।
राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ संयोजक खेमराज नामा(सोलंकी) पुणे महाराष्ट्र ने अपने सम्बोधन में कहा “बिन जले भभूति नहीं””बिन चले अनुभूति नहीं” राजनीति हो या समाज सेवा का मंच, तर्क वितर्क आवश्यक है। मगर खींचतान भी इतनी ना हो कि आपसी संबंध वाद-विवाद में बढ़ जाये । बाकी, उड़ान पंखो से नहीं, होसलों से होती हैं । संस्था के प्रवक्ता दौलत गोठाणिया ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, बिहार, हिमाचल प्रदेश, तथा महाराष्ट्र से नामदेव छीपा समाज की संस्थाओं और संगठनों के पदाधिकारी बंधुओं ने सैंकड़ों की संख्या में भाग लिया। संस्था के वरिष्ठ सदस्य राधेश्याम धनोपिया, भीलवाड़ा ने संस्था के पदाधिकारियों को रोष के साथ बताया कि अपने समाज की वर्षों पुरानी (करीब 115 वर्ष) संस्था जो राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही हैं मगर हमेशा से “दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के पाली, जालोर व सिरोही” जिलों को अछूता रखा मगर संस्था के दो प्रकोष्ठ संयोजक श्री खेमराज सोलंकी, तखतगढ़/पुणे व अशोक आर. गहलोत, गुड़ा एन्दला/सुमेरपुर के प्रयास से इस अधिवेशन में इन जिलों का प्रतिनिधित्व करने सिरोही जिले के शिवगंज से खीमचंद परारिया, प्रहलाद परिहार, गोविंद सोलंकी, पाली से भंवरलाल परिहार बांकली तथा जालोर जिले से भूराराम पडियार, झोटड़ा ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी ।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम सोपरा के आदेश व अशोक आर. गहलोत के आशीर्वाद से मध्य प्रदेश राज्य का प्रभार संभालते हुए एक बार मध्यप्रदेश का प्रवास किया.उस प्रवास के दौरान कई समाज बंधुओं/बहिनों से वार्ता हुई उस वार्ता में सिर्फ समाज की एकता, अखंडता के साथ एकनिष्ठ होकर संगठन के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया ।
बैठक पश्चात छीपा समाज के इस अधिवेशन में मध्य प्रदेश से 30 मातृशक्ति एवं 37 ज्येष्ठ श्रेष्ठ समाज भ्राता कोटा अधिवेशन में पधारे । सभी ने “वीरों की भूमि” राजस्थान में ऐसा अनोखा कार्यक्रम देखने के बाद पूरजोर से धन्यवाद ज्ञापित किया । इस पूरे कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन श्री गोविंद नामदेव, दौलत गोठणिया व नवल खंडेलवाल ने किया।