बजट | बोईसर-विरार समेत 7 स्थान ग्रोथ हब के रूप में होंगे विकसित,मुंबई महानगर क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर के आर्थिक विकास केंद्र के रूप में विकसित करने का निर्णय

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने आज (10 मार्च) राज्य विधानसभा में बजट पेश किया. अपने बजट भाषण में अजित पवार ने कहा,’मुंबई महानगर क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर के आर्थिक विकास केंद्र यानी ग्रोथ हब के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है. ये केंद्र 7 स्थानों पर बनाए जाने हैं, जिनमें बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, कुर्ला-वर्ली, वडाला, गोरेगांव, नवी मुंबई, खारघर और विरार-बोईसर शामिल हैं.
वित्त मंत्री पवार ने आगे कहा,’उद्देश्य यह है कि मुंबई महानगर क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को वर्तमान 140 बिलियन डॉलर से 2030 तक 300 बिलियन डॉलर और 2047 तक 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाया जाए
.

Share on:

Leave a Comment