दहानु होली महोत्सव मे उमड़े राजस्थानी प्रवासी

राजस्थान प्रवासी संघ 36 कोम द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह मे गैर नृत्य व फागोतस्व मे जमकर उड़ा होली का रंग

पालघर : जिले के दहानु मे होली के त्यौहार पर राजस्थानी प्रवासी संघ 36 कोम द्वारा भव्य होली महोत्सव का आयोजन किया गया.पालघर के पुलिस अधीक्षक बाळासाहेब पाटील ने दीप प्रवजलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.होली स्नेह मिलन समारोह और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार धुलण्डी की शाम 4 बजे से शुरू हुआ जिसमे भव्य राजस्थानी गैर नृत्य और राजस्थान की प्रसिद्ध फागण भजन गायिका इन्द्रा ढावसी एण्ड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक फाग गीतों की प्रस्तुति दी गईं. महोत्सव का मंच संचालक देवेन्द्र धवल मूलेवा द्वारा किया गया .


राजस्थान प्रवासी संघ,दहाणु द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे दहानु के आलावा बोईसर, पालघर, वानगांव समेत जिले भर से राजस्थानी प्रवासी बंधु बहनो ने बड़ी संख्या मे भाग लिया. यह कार्यक्रम अपना बाजार चन्द्र,सागर पारनाका मसौली रोड दहाणु मे संपन हुआ .कार्यक्रम को सुंदर व सफल बनाने मे पूरी टीम ने अथक प्रयास किया और बड़ी संख्या मे इस महोत्सव मे लोगो ने भाग लिया.


इस मौक़े पर मुख्यातिथि के रूप मे पालघर जिला पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटील, दहानु विधायक विनोद निकोले, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय पाटील, लॉयन्स क्लब चेयरमेन संजय पाटील, बोईसर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोणे, पूर्व नगरध्यक्ष मिहिर शाह, हिन्दू जनजागृति संस्था राष्ट्रीय संगठन मंत्री तुलसी छीपा, कोषाध्यक्ष हिम्मत जैन सहित कई वरिष्ठ हस्तिया उपस्थित रही.

Share on:

Leave a Comment