बोईसर | ट्रांसपोर्टर के ट्रेलर के चार नए टायर डीजल और नगदी चोरी कर बीच रास्ते मे भरा हुआ वाहन छोड़कर ड्राइवर फरार

पालघर : जिले के बोईसर के रेणु रोड कैरियर्स के नाम के ट्रांसपोर्टर के साथ उसके भरोसेमंद ड्राइवर द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया.भरा हुआ वाहन बीच रास्ते मे छोड़कर चोरी को अंजाम देकर फरार हो गया.
रेणु रोड कैरियर्स के मालिक उमाशंकर चौबे ने जानकारी देते हुए बताया की मेरे वाहन संचालन के लिए मैंने झारखंड, बिहार और यूपी के कुछ ड्राइवरों को रखा हुआ है। उनमें से एक झारखंड निवासी उमेश विशंभर कुम्हार पिछले दो-तीन महीने से ली गई नए वाहन क्रमांक MH-48-CB-7615 पर ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था। जिसने 7 मार्च को वाहन नागपुर से अहमदाबाद लोहे की कॉयल ले जाने के लिए नागपुर में पार्क किया था,क्योंकि पीछे के चार टायर क्षतिग्रस्त हो गए थे तो तुरंत नए टायर बदल दिया। फिर जैसे ही गाड़ी लोड हुई तो 09 मार्च को ड्राइवर उमेश विशम्भर कुम्हार निवासी झारखंड ट्रेलर लेकर निकल गया था। इसके लगभग 04 दिनों में अहमदाबाद पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन यह 16 मार्च तक नहीं पहुंचा और जब मैंने उससे मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल फोन बंद बता रहा था, फिर जीपीएस सिस्टम से वाहन का स्थान जांचा, जो धुले-सूरत राजमार्ग संख्या 15 पर नंदुरबार जिले के विसरवाड़ी गांव के पास लोकेशन बता रहा था। फिर स्थानीय ट्रांसपोर्ट एजेंट को फोन करके सारी बात बताई और ट्रेलर (वाहन) के बारे में पूछताछ करने को कहा। थोड़ी देर बाद वह वाहन खोजते हुए जगह पर गया और मुझे फोन करके बताया कि ट्रेलर गाड़ी के चार टायर गायब हैं और गाड़ी का ड्राइवर आसपास कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।

ये सारी जानकारी मिलने के बाद ट्रांसपोर्ट मालिक तुरंत अगले दिन वाहन के पास गया वहां जाकर देखा तो हैरान हो गए टाटा कंपनी का ट्रेलर बंद हालत में खड़ा है जिसमे 90 हजार के चार नए टायर गायब है और डीजल टैंक से 9 हजार के करीबन 100 लीटर डीजल भी चोरी किया गया और ड्राइवर को 8 हजार रूपये यात्रा व्यय के लिए नकद दिया गया था. ट्रांसपोर्ट मालिक ने ड्राइवर के खिलाफ विसरवाड़ी पुलिस थाने मे शिकायत दर्ज करवाई है पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच मे जुटी है.

Share on:

Leave a Comment