पालघर के बोईसर पूर्व स्थित कंपनी मे भीषण आग, चार कर्मचारी झुलसे

पालघर जिले के बोईसर पूर्व क्षेत्र में स्थित ‘रिस्पॉन्सिव कंपनी’ में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे भीषण आग लग गई। कंपनी कार्पेट और रस्सी बनाने का काम करती है। आग की सूचना मिलते ही तारापुर अग्निशमन दल की दो गाड़ियां और निजी टैंकर मौके पर पहुंचे। हादसे में चार कर्मचारी — अक्षय कुमार (22), रंजीत कुमार (28), मुकेश चौहान (50) और लाल मोहन (45) झुलस गए। तीन को ऐरोली के नेशनल बर्न सेंटर में, जबकि एक को बोईसर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

Share on:

Leave a Comment