पालघर जिले के नालासोपारा मे मुंबई पुलिस ने पेल्हार इलाके में मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग फैक्ट्री पर छापा मारकर करीब 13.5 करोड़ रुपये का माल जब्त किया और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह फैक्ट्री पेल्हार पुलिस थाने के पास ही चल रही थी, फिर भी स्थानीय पुलिस को भनक नहीं लगी।
इस लापरवाही और अवैध कारोबारियों से संबंध होने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वणकोटी और पुलिस अमलदार सुजय पाटील दोनों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई परिमंडल-3 के डीसीपी सुहास बावचे के आदेश पर की गई। बड़ी जानकारी यह सामने आ रही है की जांच में सुजय पाटील के अवैध धंधे से जुड़े लोगों से संपर्क के सबूत मिले हैं। मामले की प्राथमिक जांच सहायक पुलिस आयुक्त, विरार को सौंपी गई है। फिलहाल पुरे महकमे मे हलचल मच गईं है.






