बोईसर : राजपुरोहित समाज के क्रांतिकारी संत श्री भोमाराम जी महाराज (बा) जिनका स्वागत राजपुरोहित समाज एवं 36 कॉम के युवाओं, माताओं ,बहनों एवं बुजुर्गों ने बड़े जोर शोर से किया . बोईसर से कुछ दूरी पर हाईवे पर होटल सती माता में समाज के सैकड़ों युवाओं एवं माताओं बहनों ने राजपुरोहित समाज के आराध्य देव श्री श्री 1008 श्री खेताराम जी महाराज के जयकारों एवं मंगल गीतों के साथ में भोमाराम जी महाराज का भव्य स्वागत किया एवं आशीर्वाद लिया ।
इस मौके पर समाज के समाजसेवी जितेंद्र सिंह ,गजेंद्र सिंह जबर सिंह, विक्रम सिंह, डूंगर सिंह ,ओम प्रकाशसिंह, किशन सिंह, घेवर सिंह, कालू सिंह, जसराज सिंह सहित राजपुरोहित समाज एवं विक्रम सिंह राजपूत, सुरेश पुरोहित, जीतू पालघर, नारायण सिंह मनोर सहित सैकड़ों लोगों ने गुरुदेव के कार्यक्रम में भाग लेकर आशीर्वाद लिया । गुरुदेव ने उपस्थित सभी युवाओं माताओं बहनों बुजुर्गों को शांति का संदेश देते हुए बच्चों को संस्कारवान बनाने की बात कही। उपस्थि भक्तों को बोईसर आने का आश्वासन दिया यह सुनते ही समस्त भक्त जनों में खुशी की लहर दौड़ी ।