पालघर लोकसभा सीट से बहुजन विकास आघाड़ी के बोईसर से विधायक राजेश पाटील ने शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन किया है। बविआ के प्रमुख हितेंद्र ठाकुर, क्षितिज ठाकुर,राजीव पाटिल,पूर्व सांसद बलिराम जाधव समेत हजारों की तादाद में नेता एवं कार्यकर्ता राजेश पाटील के नामांकन में शामिल हुए। राजेश पाटिल के नामांकन का काफिला पालघर से शुरू होकर जिलाधिकारी कार्यालय के पास समाप्त हुआ।
बविआ के प्रमुख हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि बहुजन विकास आघाड़ी विकास कार्यों को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रही है। हितेंद्र ठाकुर ने दावा किया कि हम वाढ़वन बंदरगाह परियोजना का विरोध शुरू से करते आ रहे है और अंतिम दम तक स्थानीय लोगों के साथ डटकर खड़े रहेंगे और बंदरगाह का विरोध करेंगे । ठाकुर ने कहा कि हम 1 नंबर की पार्टी है। दो और तीन नंबर की लड़ाई जारी है। बविआ के प्रवक्ता अजीव पाटील ने कहा कि हम वसई -विरार के विकास को पालघर के गांव -गांव तक ले जायेगे। लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं विकास का करेंगे। अजीव पाटील ने कहा आदिवासियों और मछुआरों के कल्याण के लिए योजनाओं पर कार्य करेंगे।