वसई–विरार शहर मनपा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। कांग्रेस के प्रदेश सचिव और नालासोपारा विधानसभा प्रभारी कैप्टन सत्यम ठाकुर की अध्यक्षता में विरार ए और सी प्रभाग समितियों और नालासोपारा में बैठकें संपन्न हुईं। बैठक में चुनावी तैयारियों को गति देने और हर बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त करने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में ब्लॉक, फ्रंटल और सेल पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बूथ स्तर पर संगठन सुदृढ़ करने, जनसंपर्क अभियान को गति देने और स्थानीय मुद्दों पर समन्वित रणनीति बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर डॉ. दिनेश कांबळे (महासचिव, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति), किरण शिंदे (जिला सचिव), नितीन उबाळे (ब्लॉक अध्यक्ष, विरार), संदीप कनौजिया (जिला उपाध्यक्ष, युवक कांग्रेस), प्रा. भीमराव पेटकर, प्रा. डॉ. बाबा पाटील, युवा नेता आतिष यादव, रमेश निर्भवणे समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कैप्टन सत्यम ठाकुर ने कहा —
“कांग्रेस की असली ताकत पद या पदाधिकारी नहीं, बल्कि हर वो कार्यकर्ता है जो जनता के बीच खड़ा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की निष्ठा और जनता से जुड़ाव ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। हम सब मिलकर वसई–विरार और नालासोपारा में कांग्रेस का झंडा और ऊंचा करेंगे।”






