मुंबई : श्री खेतेश्वर मंदिर ट्रस्ट घनशोली नवी मुंबई और राजपुरोहित समाज द्वारा दाता श्री खेतेश्वर महाराज के 112 जन्मोत्सव पर विशाल रक्तदान शिविर आज 22 अप्रैल को भव्य आयोजन दाता श्री खेतेश्वर मंदिर गणेश नगर घनशोली नवी मुंबई मे किया गया.श्री खेतेश्वर मंदिर ट्रस्ट घनसोली नवी मुंबई अध्यक्ष श्री डूंगर सिंह तालका ने सभी रक्तविरो का आभार प्रकट करते हुए बताया कि राज पुरोहित समाज बंधुओं और 36 कॉम के समाज बंधुओं और माता और बहिनो ने भारी संख्या में रक्त दान कर मानवता कार्य कर पुण्य कमाया, सभी समाज बंधुओ के सह कार्य और सहयोग से उम्मीद से भी ज्यादा 115 बंधुओ और माता और बहिनों ने रक्तदान किया, रक्तदान में महिलाओं ने भाग लिया यह समाज के लिए शुभ संकेत है.
साथ ही दाता खेतेश्वर जन्मोत्सव के दिन खेतेश्वर मंदिर में महाआरती का आयोजन रखा गया, जिसमे सभी समाज बंधुओ और माता बहिनों ने दाता खेतेश्वर महाराज के 112 जन्मोत्सव निर्मित मंदिर परिसर में 112 दिए प्रज्वलित कर महाआरती ने भाग लिया, और रक्तदान के साथ महाप्रसाद का भी भव्य आयोजन रखा गया ,जिसमे सभी समाज बंधुओं ने महाप्रसाद का लाभ लिया और सत्संग और भजन कीर्तन और रात को विशाल भजन संध्या का भी आयोजन में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतिया दी गई, जिसमे देर रात तक भाविक और श्रोता मंत्रमुग्ध होकर भजनो की रस धारा में नर्तय करते रहें, दाता खेतेश्वर मन्दिर प्रांगण घनसोली में दाता खेतेश्वर महाराज के गगन भेदी जयकारों से वातावरण गूंजता रहा, पूरा वातावरण भक्तिमय हुआ, महीला मंडल ने भी मंगल गीत गाए.
दाता श्री खेतेश्वर महाराज का 112 जन्मोत्सव रक्तदान शिविर के साथ धूमधाम और हर्षाल्लास के साथ मनाया गया.दाता श्री खेतेश्वर महाराज जन्मोत्सव के महाप्रसाद के लाभार्थी तगाराम,प्रवीण सपुत्र चौथी बाई रामाज़ी रायगुर पोसीतरा (आबुगोड़) परिवार का श्री खेतेश्वर मदिर ट्रस्ट घनशोली और राजपुरोहित समाज नवी मुंबई द्वारा बहुमान और सत्कार किया गया और श्री खेतेश्वर मंदिर ट्रस्ट सदस्य और दाता श्री खेतेश्वर महाराज 112जन्मोत्सव के लाभार्थी परिवार सदस्य प्रवीण रामाजी ने सभी समाज बंधुओं का आभार प्रकट किया और बताया कि भविष्य में मानवता के कार्य रक्तदान शिविर होते रहे ये शुभ कामना करता हु और रक्तदान शिविर में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष भाग लेने वाले सभी समाज बंधुओं का श्री खेतेश्वर मंदिर ट्रस्ट घनसोली और राजपुरोहित समाज नवी मुंबई आप सभी का आभार प्रकट करता है दाता श्री खेतेश्वर मन्दिर ट्रस्ट घनसोली नवी मुंबई के अध्यक्ष श्री डुंगरसिंह तालका की पुरी टीम रक्तदान शिविर के मानवता कार्य के सफ़ल आयोजन के लिए प्रसंशा के लिए शब्द नही है ट्रस्ट के लिए कुछ बताना सूरज को एक रोशनी दिखाने जैसा है पूरा ट्रस्ट की मेहनत रंग लाई, सभी का आभार साधुवाद और शुभकामनाएं.