पालघर जिले के बोईसर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक 60 वर्षीय महिला और उसकी बेटी को बेरहमी से पीटा गया। मामूली सी बात पर गुस्से में आकर पिटाई करने वाले पड़ोसी ही थे. जिन महिलाओं की पिटाई हुई उनका नाम विमल मधुकर पाटिल है और इस पिटाई में उनकी बेटी डॉक्टर सोनाली पाटिल गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. इस पिटाई मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ बोईसर थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह सनसनीखेज वारदात भक्ति निवास पार्क कं. ओ हाउसिंग सोसायटी में हुआ. छह महीने पहले विमल पाटिल ने अपने ऊपर रहने वाले प्रशांत पाटिल से शिकायत की थी। विमल ने प्रशांत से शिकायत की कि आपकी गैलरी से पानी बहने के कारण हमारे कपड़े खराब हो रहे हैं। साथ ही पीड़ित परिवार के परिजन ने मिडिया को बताया की हम बाहर गांव के है उसको लेकर भी नाराजगी थी इससे नाराज होकर, प्रशांत पाटिल के माता-पिता और पत्नी ने हमला किया ऐसी जानकारी सामने आई.इस मारपीट में डॉ. सोनाली पाटिल के सिर पर गंभीर चोट आई है, फिलहाल उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.