पालघर में एटीएस के हत्थे चढ़ा जाली मुद्रा का तस्कर, बांग्लादेश से नोट लाकर करता था आपूर्ति, लोकसभा चुनाव मे नकली नोट खपाने की थी योजना

पालघर : आतंकवाद निरोधक दस्ता की वाराणसी इकाई ने भारतीय जाली मुद्रा के तस्कर और पश्चिम बंगाल के मालदा जनपद अंतर्गत थाना कलियाचक के दुईस्ता विधि निवासी इंद्रजीत मंडल को महाराष्ट्र के पालघर जिले से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
इंद्रजीत मंडल बांग्लादेश से तस्करी कर लाए गए भारतीय जाली मुद्रा को उत्तर प्रदेश में अपने गिरोह के सदस्यों के जरिए पहुंचाता था। गिरोह के मास्टर माइंड समेत पांच तस्करों को पहले ही एटीएस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक एटीएस की वाराणसी यूनिट के डिप्टी एसपी विपिन राय तस्कर इंद्रजीत मंडल के महाराष्ट्र में छिपे होने का ठोस सुराग मिलने पर वहां पहुंचे थे। लोकसभा चुनाव से पूर्व एटीएस बांग्लादेश में छापे गए भारतीय जाली मुद्रा से जुड़े तस्करों की सिलसिलेवार गिरफ्तारी की थी। गत 27 जनवरी को तस्करी के आरोप में दीपक कुमार व चंदन सैनिक उसके बाद छह फरवरी को अंकुर मौर्य व विपिन गुप्ता उर्फ अवनीश की गिरफ्तारी हुई थी। दोनों ही बार में अलग-अलग 97 हजार 500 का जाली मुद्रा एवं 45 हजार रुपये का जाली मुद्रा बरामद हुआ था। दोनों ही गिरफ्तारियों के क्रम में दर्ज मुकदमें की जांच के बाद सात फरवरी को गिरोह का मास्टर माइंड अच्छेलाल चौरसिया उर्फ बच्चा को वाराणसी में एक लाख 51 हजार रुपये के जाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार हुआ था। अच्छे लाल पूर्व में दर्ज दोनों मुकदमें में वांछित था।
तफ्तीश में ही इंद्रजीत मंडल का नाम सामने आया, जिसके बाद वह गिरफ्तारी से बचने को महाराष्ट्र में छिपकर रहने लगा। उसकी हाथ न आने के कारण ही पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी प्रशासन ने गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.इंद्रजीत को पालघर कोर्ट से रिमांड पर लेकर एटीएस ला रही है। वह लोकसभा चुनाव में नकली नोट खपाने महाराष्ट्र भी गया था।

Share on:

Leave a Comment