पालघर के बोईसर शहर मेँ एक मई को महाराष्ट्र स्थापना और मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन बिहार जनसेवा संस्था द्वारा किया जा रहा है। सम्मानिय राजराजेश्वरी दिगंबर श्री महंत डॉ. परमहंस श्री गिरीजी महाराज (श्री निरंजनी पंचायती आखाड़ा) हरिद्वार के सानिध्यता और मजदूर नेता राजू पाटील (नाना) की प्रमुख उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है।
बोईसर के सर्कस ग्राऊंड मेँ होने वाले इस आयोजन में एक मई को धूमधाम से महाराष्ट्र दिवस को मनाते हुए 21 मजदूरों का नामचीन अतिथियों के शुभ हाथों ससम्मान सत्कार करते हुए राष्ट्र के सफलता में योगदान के लिए पारितोषिक भी भेंट और हिंदी-मराठी और भोजपुरी का संयुक्त सुमधुर सांस्कृतिक कार्यक्रम आये हुए अतिथियों को भरपूर मनोरंजन भी करेगा । आयोजनकर्ता बिहार जनसेवा संस्था के अध्यक्ष बबन कुमार सिंह ने बताया है कि प्रवासीयों के लिए कर्मभूमि के मिट्टी की सम्मान में इस आयोजन के साथ बड़ा सपना आप सभी मित्रजनों के साथ पूरा होने जा रहा है। इस सुअवसर पर बिहार में जन्में तमाम अफसरशाहों, राजनितिज्ञों के साथ उत्तर भारत से संबंध रखने वाले कर्मयोद्धाओं का बड़ा सहयोग सदभावना, सभी का सहानुभूति अब कार्यक्रम में पहुंचने पर चार चांद लगायेगी। रंगारंग ऐतिहासिक कार्यक्रम के गवाह बनने के लिए कल कारखानों में कार्यरत कामगारों को सपरिवार सायं एक समय का सामुहिक भोजन साथ करने का निमंत्रण देते इस मौके पर सम्मिलित होने का आव्हान भी किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जमीनी स्तर पर प्रमुख सामाजिक संगठनों के अलावे सभी से कर्मभूमि के सम्मान में एक मई को बहुमूल्य समय देने के लिए विनती करते विहार जनसेवा संस्था अध्यक्ष ने कहा है कि कार्यक्रम की रुपरेखा को अविस्मरणीय बनाने के लिए सामाजिक संस्था विप्र फाऊंडेशन बोईसर, उत्तर भारत सेवा समिति, लोक कल्याण संस्था, विश्व हिन्दू परिषद, रोटरी क्लब ऑफ बोईसर-तारापुर, हिंदू जनजागृति संस्था समेत कई अन्य संस्थाएं और समाजसेवी पूरे निष्ठा से श्रेष्ठ भूमिका प्रदान करने वाले है।