POK हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा इस पर हमारा दावा कोई नहीं हिला सकता,पालघर में गरजे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को वसई में खूब गरजे। पालघर लोकसभा सीट से महायुति के उम्मीदवार डॉक्टर हेमंत सावरा के समर्थन में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा को चुनें और यह मोदी की गारंटी है कि हम जल्द ही भारत को एक आर्थिक महाशक्ति में बदल देंगे। केवल मोदी सरकार ही भारत को सही मायने में सुरक्षित, सुरक्षित, विकसित और समृद्ध बना सकती है। अपने सभी सपनों को साकार करने के लिए, हमें ‘400 पार’ सुनिश्चित करना चाहिए। शाह ने विपक्षियों पर गरजते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आदिवासियों के हित में ढेर सारे काम किए हैं। अटल जी ने आदिवासी कल्याण मंत्रालय बनाया। पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया और आदिवासी महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति बनाया।मोदी ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। 2019 में दूसरी बार आपने मोदी जी की सरकार बनाई। राम मंदिर का फैसला आया, मोदी जी ने भूमिपूजन किया और 22 जनवरी, 2024 को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। PoK पर बात करने से डरती है कांग्रेस, क्योंकि ‘पाकिस्तान के पास है परमाणु बम है। राहुल बाबा, आप डरना है तो डरो, हम तो बीजेपी वाले हैं। हमारे नेता नरेंद्र मोदी हैं और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा! इस पर हमारा दावा कोई नहीं हिला सकता।कांग्रेस पार्टी इतने वर्षों से वोट बैंक की लालच में धारा-370 को संभाल कर बैठी थी। मोदी जी ने 5 अगस्त, 2019 को धारा-370 को समाप्त कर कश्मीर में तिरंगा फहराया। खड़गे जी कहते हैं कि महाराष्ट्र वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना। लेकिन खड़गे जी को नहीं मालूम है कि यहां का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान देने को तैयार रहता है। वो (कांग्रेस) कहते हैं कि Pok की बात मत करो, क्योंकि पाकिस्तान के पास एटम बम है। अरे राहुल बाबा… डरना है तो आप डरो, हम नहीं डरने वाले, क्योंकि हम भाजपा वाले हैं।

Share on:

Leave a Comment