बोईसर : एक शाम गौमाता के नाम विशाल भजन संध्या मे उमड़ा गौभक्तो का सैलाब, देर रात तक भजनो पर झूमें भक्त

पालघर :जिले के बोईसर मे श्री नारायणी गौशाला’ के निर्माण को लेकर समर्पित संगीतमय, श्रृंगारिक, गौभत्क्तिमय विशाल भजन संध्या का आयोजन 14 और 15 मई को धूमधाम से संपन हुआ.समाधान सेवा संस्था द्वारा आयोजित एक शाम गौमाता के नाम के इस कार्यक्रम मे 14 मई को सुबह 9:00 बजे सुबह 11:00 बजे तक गौपुजन और शाम 5:00 बजे से रात्री 10:00 बजे तक श्रद्धेय राजीव कृष्ण जी महाराज द्वारा सुंदर भजनो की प्रस्तुति दी गईं.

वही दूसरे दिन 15 मई को शाम 6:00 बजे से रात्री 10:00 बजे तक महाप्रसाद के बाद विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे परम गौ भक्त सुप्रसीद भजन गायक लेहरु दास वैष्णव व दीपक राठौड़ द्वारा एक से बढ़कर एक भजनो की प्रस्तुति दी गई जिसमे देर रात तक गौभक्त भजनो पर झूमें .यह भव्य कार्यक्रम नारायणी गौशाला, कुकडे, बोईसर (पु), मे आयोजित किया गया था.इस कार्यक्रम मे बोईसर, पालघर, दहानु, दहिसर, विरार सहित कई जगह से बड़ी मात्रा मे गौभक्तो ने भाग लिया.पालघर जिले मे अब तक का ये सबसे बड़ा भजन संध्या कार्यक्रम था. कार्यक्रम को सफल बनाने समाधान सेवा संस्थान की पूरी टीम के साथ हिंदू जनजागृति संस्था की टीम का भी विशेष सहयोग रहा.

Share on:

Leave a Comment