सूरत में ये ट्रेन हादसा हुआ है। मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर जाने से मुंबई-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक प्रभावित हो गया। हादसे के बाद रेलवे की टीम ने ट्रैक को खाली कराकर रूट को कुछ घंटों बाद फिर से शुरू करवाया है।
गुजरात के वलसाड और सूरत स्टेशनों के बीच ये हादसा हुआ है। वलसाड के डूंगरी के करीब मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे इस रूट की ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।