बोईसर शहर के ओसवाल एम्पायर के बिल्डिंग नंबर L1,2,3,4 इन सभी बिल्डिंगो मे गुरुवार दोपहर के करीबन 3 बजे के बाद चारो काॅलोनी मे बिजली गुल हो गईं थी, जिसकी शिकायत करने के बाद महावितरण के सर्विसमैन पुरे 31 घंटे बाद दुरस्त करने के लिए पहुंचे.
शहर के ओसवाल एम्पायर के 112 घर और 56 दुकानों मे गुरुवार दोपहर के करीबन 3 बजे बिजली सप्लाई बंद हुई जो बार बार शिकायत के बाद शुक्रवार रात्रि 10 बजे दुरुस्त की गईं. करीब करीब 30 घंटे से ज्यादा बिजली सप्लाई बंद रही। सैकड़ो लोगो को गुरुवार की रात अंधेरे मे रहना पड़ा । शुक्रवार की सुबह लोगों को पानी की भी अत्यधिक परेशानी रही।