बोईसर में साल पर भर में पैसे दुगुना करने और अच्छे रिटर्न का झांसा देकर करोड़ों की ठगी

बोईसर में इन्वेस्टमेंट पर अच्छे रिटर्न का वादा करके लोगों के साथ करोड़ों की ठगी करने वाली दिपांकर फाइनेंस कार्पोरेट लिमटेड कंपनी के संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच अब तेजी से जारी है।
डीवाईएसपी विकास नाईक ने कहा कि कई लोगों ने ठगे जाने की शिकायत पुलिस से की है। इसके बाद पुलिस के द्वारा ठगी के साथ – साथ दर्ज की गई एफआईआर में आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र के इन्वेस्टर्स के हित संरक्षण अधिनियम (एमपीआईडी अधिनियम) की प्रासंगिक धाराएं भी लगाई गई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक दिपांकर लोगों को झांसा देती थी, कि कंपनी में उनके द्वारा निवेश की गई मूल रकम का 10 प्रतिशत तक हर महीने उन्हें ब्याज देगी और इसके बाद उनकी पूरी रकम भी उन्हें वापस कर देगी।

लोगों ने कर्ज लेकर किया निवेश

एक पीड़ित ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि उन्होंने गोल्ड लोन और निजी कर्ज लेकर कंपनी के झांसे में आकर लाखों रुपए निवेश कर दिए। उन्होंने बताया उनके कई रिश्तेदारों और नजदीकियों ने भी पैसे निवेश किए है। जो करोड़ों में है। कंपनी की तरफ से उन्हें बताया गया था, कि शेयर ट्रेडिंग में पैसे लगाए जा रहे है। जहां हो रही अच्छी कमाई का एक हिस्सा निवेशकों को भी दिया जा रहा है।

फिल्मी स्टाइल में हेराफेरी

दिपांकर कंपनी फिल्म हेरा-फेरी स्टाइल में बोईसर और आस पास के इलाकों में रहने वाले भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बनाती थी। आम जनता में प्रचार-प्रसार करके लोगों को पैसे निवेश करने के लिए लालच दिया। इसमें ज्यादा से ज्यादा पैसे निवेश करने और प्रतिमाह 10 प्रतिशत तक ब्याज देने का प्रलोभन दिया गया। कुछ महीने लोगों को जब ब्याज की रकम मिल गई तो वे झांसे में आ गए। और
अपने रिश्तेदारों और मित्रों को भी निवेश पर ज्यादा ब्याज मिलने की बात कहकर उनसे भी निवेश करवाया। इसके बाद एक के बाद एक लोग जाल में फंसते गए और अपनी मेहनत कमाई लूटा बैठे। पिछले कई महीनों से लोग अपने पैसे वापस मिलने को लेकर परेशान है।
कुछ लोगों का दावा है,कि 100 करोड़ से ज्यादा रकम लोगों से बेहतर रिटर्न का वादा करके ठगी गई है। शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए बोईसर के सहायक पुलिस निरीक्षक ने भगवंत चौधरी ने बताया कि करीब 50 लोगों ने 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी की शिकायत दर्ज करवाई गई है। फिलहाल अब मामले की जांच पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा कर रही है।

Share on:

Leave a Comment