मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण के पोर्टल की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़ किया है. आरोपी ओरिजिनल वेबसाइट की नकल करके वेबसाइट बनाए और सरकारी आवास योजना के तहत फ्लैट मुहैया कराने के बहाने लोगों को ठगना शुरू कर दिया.इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों में से एक कल्पेश सेवक ने वेबसाइट बनाई और उसका साथी अमोल पटेल ने कथित तौर पर खुद को MHADA ऑफिसर बताकर पीड़ितों को ऐसे फ्लैट्स के लिए 30 लाख रुपये देने का झांसा दिया, जो जमीन पर हैं ही नहीं. उन्होंने बताया कि सेवक को मुंबई के माहिम इलाके से और पटेल को पालघर जिले के नालासोपारा से पकड़ा गया है.फर्जी वेबसाइट mhada.org यूजर्स को ऑनलाइन लिंक के जरिए भुगतान करने के लिए डिजाइन की गई थी, जिससे गुमराह किया जा सके. MHADA की ऑफिशियल वेबसाइट https://mhada.gov.in है. MHADA, एक सांविधिक आवास प्राधिकरण और महाराष्ट्र सरकार की एक नोडल एजेंसी है, जो राज्य में किफायती हाउसिंग उपलब्ध कराती है.आरोपी फर्जी वेबसाइट के जरिए जानकारी हासिल करने के बाद MHADA हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट की तलाश कर रहे उम्मीदवारों से संपर्क करते थे. अधिकारी ने कहा, “वे आवेदकों से कहते थे कि गोरेगांव इलाके में 30 लाख रुपये में एक फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध है और उन्हें डमी वेबसाइट पर दिए गए ऑनलाइन लिंक के जरिए पेमेंट करने के लिए कहते थे.