कैसे चमकेगा देश का भविष्य? जर्जर स्कूल भवन में जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर हैं पालघर के नौनिहाल

Headlines18

पालघर जिले में शिक्षा प्रणाली का स्तर सुधरने के बजाय दिन ब दिन बिगड़ता हीं जा रहा हैं। कहीं स्कूल का भवन है तो शिक्षक हीं नहीं हैं। कहीं तो दोनों नहीं हैं। तारापुर के कुडण इलाके में स्थित जिला परिषद स्कूल की इमारत जर्जर है। जिससे नौनिहाल जान मुट्ठी में लेकर इस स्कूलों में पढ़ाई करने को मजबूर है।कुडण के जिला परिषद स्कूल की इमारत जर्जर और पुरानी हो गई है। स्कूल की दीवारों में कई जगहों पर दरारें पड़ हैं। स्कूल की छत का एक हिस्सा झुका होने से बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इसके चलते विद्यार्थियों व शिक्षकों को जान हथेली पर रखकर स्कूल में पढ़ना और पढ़ाना पड़ रहा है।

पिछले हफ्ते पालघर जिले के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र बोईसर से करीब 10 किमी दूर था। जबकि कुडण गांव इस भूकंप के केंद्र के करीब है, इसलिए इस इलाके के जजर्र सरकारी स्कूल के बच्चो और शिक्षकों में अक्सर डर का माहौल बना रहता है।

२०२१ में एनपीसीआईएल द्वारा कुडण जिला परिषद स्कूल के छात्रों के लिए ६ लाख २१ हजार रुपये की लागत से एक शौचालय का निर्माण किया गया था। लेकिन शौचालय के निर्माण में भ्रष्ट्राचार होने के कारण इसका निचला हिस्सा जल्दी ही धस गया। जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुडण के जर्जर स्कूल में नौनिहालों का भविष्य गढ़ा जा रहा है। संसाधन के अभाव के चलते यहां के नौनिहालों का भविष्य कुंठित भी हो रहा है। लेकिन अधिकारी जल्द मरम्मत का कार्य शुरू करने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ते दिख रहे है।

इस स्कूल परिसर में ही स्थित आंगनवाड़ी केंद्र को बाहर से रंगाई पुताई करके चकाचक किया गया है। लेकिन गंदगी और इस भवन में बिजली कनेक्शन न होने के कारण यहां पढ़ने वाले छात्र भी जान हथेली में लेकर जर्जर जिला परिषद स्कूल में ही पढ़ने के लिए मजबूर है। शिक्षा के साथ-साथ खेलने के लिए खरीदे गए टीवी और खिलौने सहित अन्य सामान भी धूल फांक रहे हैं। आगनवाड़ी केंद्र के लिए दस माह पहले ही भारी भरकम रकम खर्च कर खरीदे गये इन सामानों का उपयोग शुरू नहीं हो सका है।

कुडण का स्कूल भवन जर्जर हो गया है। इसे तोड़कर जल्द ही नए स्कूल भवन का निर्माण किया जाएगा।

एस.एल.कुलकर्णी अभियंता,निर्माण विभाग जिला परिषद पालघर

Share on:

Leave a Comment