जिले के हजारों प्रवासी राजस्थानी बंधुओ ने लिया भक्ति संध्या का आनंद
पालघर : सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले बाबा रामदेव जी का भादवा मेला का 5 सितंबर को बोईसर मे धूमधाम से संपन हुआ . इसी तरह राजस्थान के रामदेवरा मेले मे आस्था का सैलाब उमड़ा यहां हर रोज एक लाख श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन कर रहे हैं. इन दिनों हाथों में ध्वजाएं और बड़े झंडे लिए हुए कोई पैदल, कोई मोटरसाइकिल, कोई बसों तो कोई रेल से रामदेवरा पहुंच रहा है.
बोईसर मे प्रवासी बंधुओ द्वारा आयोजित दूसरा मेला
बोईसर मे हुए द्वितीय मेले मे भक्तो द्वारा डीजे की धुन पर नाचते गाते और बाबा रामदेव जी के जयकारे के साथ एक सुंदर व भव्य शोभयात्रा निकाली गईं जो बोईसर ईस्ट के रूपरजत पार्क से खेरेपाड़ा होते हुए ओसवाल से कार्यक्रम स्थल तक पहुंची.उसी शाम बोईसर मे एक शाम बाबा के नाम पर विशाल भक्ति संध्या का आयोजन किया गया .श्री बाबा रामदेव सेवा समिती बोईसर द्वारा शहर मे दुसरी बार जय श्री राम ग्रुप बोईसर के तत्वधाम मे बाबा रामदेवजी का विशाल भण्डारा एंव जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बोईसर, दहानु, पालघर सहित आसपास से बाबा के भक्तो ने भाग लिया.
गुरुवार 5 सितंबर को भावसुदी बीज, शाम 8 बजे से विशाल भजन संध्या का आरम्भ हुआ , यह आयोजन भास्कर पार्क पाचमार्ग पर रखा गया था.इस भजन संध्या मे भजन गायक चेतन सिंह राजपूत एंड पार्टी अपने मधुर आवाज़ से सुंदर भजनो की प्रस्तुति दी.कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्री बाबा रामदेव सेवा समिती और जय श्री राम ग्रुप बोईसर समेत राजस्थानी प्रवासी बंधुओ का अथक सहयोग रहा.