पालघर : गणेश उत्स्व के त्योहार पर पालघर यातायात पुलिस ने करीब 500 हेलमेट का तोहफा देकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का संदेश दिया है। गणेश उत्सव के दौरान पुलिस का अलग ही चेहरा देखने को मिला है। पालघर जिले की यातायात पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियम और कायदे सिखाने के लिए गांधीगिरी का रास्ता अपनाया है। पुलिस अधीक्षक बाला साहेब पाटील के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस ने बोईसर में दो पहिया वाहन वाहन चालकों को करीब 500 हेलमेट और मिठाइयां भेंट की। पुलिस अधीक्षक बाला साहेब पाटील ने लोगों को हेलमेट देते हुए सलाह दी कि सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें। पुलिस उपाधीक्षक विकास नाईक,बोईसर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शिरीष पवार,ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी सुरेश सालुंखे सहित पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।