मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर ब्लास्ट मामले में एक आरोपी रेलवे कर्मचारी की गिरफ्तारी हो गई है. साबिर नाम के इस आरोपी ने ही रेलवे ट्रैक पर 10 डेटोनेटर प्लांट किए थे. आरोपी साबिर रेलवे का ही कर्मचारी है.ये उसकी शरारत है या इसके पीछे को बड़ा षड्यंत्र रचा गया था, इसकी जांच जारी. एनआईए (NIA), एटीएस (ATS), आरपीएफ (RPF) और रेल मिनिस्ट्री इस केस की जांच कर रहे हैं.
घटना बुरहानपुर के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के सागफाटा की है. 18 सितंबर को जम्मू कश्मीर से कर्नाटक जा रही आर्मी स्पेशल ट्रेन जैसे ही पटरी से गुजरी विस्फोट हो गया. लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोका और स्टेशन मास्टर को सूचना दी. इस प्रकार एक बड़ा ट्रेन हादसा होते होते टल गया. इस वारदात को अंजाम देने के लिए 18 सितंबर को रेल की पटरी पर 10 डेटोनेटर लगाए गए थे.
घटना सामने आने के बाद से ही ATS और NIA सहित अन्य एजेंसियों के साथ रेलवे और लोकल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. चूंकि यह पूरा मामला सेना से जुड़ा है, इसलिए मामले की जांच में पूरी गोपनीयता बरती जा रही है.