कोशिशे मुगलो ने की मुझे मिटाने की.. नाम मेरा हिंद हिंदुस्तान है,मै कभी मिट नहीं सकता…वीर रस के कवि ने श्रोताओं मे भरा जोश
बोईसर : सामाजिक संस्था राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ द्वारा हिंदी भाषा के सम्मान में शहर के टीमा हॉल मे शुक्रवार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बोईसर, पालघर और मुंबई के प्रसिद्ध कवि एवं कवियत्रियों के द्वारा कविता और गजल आदि रचनाओं की सुन्दर प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित मेहमानों द्वारा श्री राम दरबार की आरती करके की गई.
कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे उपस्थित श्रोताओ ने देर रात तक कविता पाठ का आनंद उठाया। इस कार्यक्रम के कवियों में प्रमुख रूप से बशर गोरखपुरी, दीपक श्रीवास्तव “दीप”, अमित कुमार दुबे, डॉ. कुमार कलहंस प्रभुनाथ चतुर्वेदी, खुशबू गोयल, सीमा त्रिवेदी, बिट्टू जैन, नंदिता माजी शर्मा तथा अन्नपूर्णा गुप्ता ने अपनी सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य मेहमानों मे बोईसर के थाना प्रभारी शिरीष पवार, शिवसेना नेता जगदीश धोडी, सरावली सरपंच आनंद धोडी, समाजसेवी रणवीर शर्मा, शोभनाथ त्रिपाठी, श्रीपाद तलवलेकर, आलोक सिंह, हनुमान सिंह, बृजेश पांडे, रविकांत पांडे, गिरजेशसिंह, बच्चन शुक्ला, तुलसीराम केवट, सतेन्द्र यादव, सपना प्रभु, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रशांत संखे, मनोज मिश्रा व अभिषेक गोयल ने उपस्थिति दर्ज की. कार्यक्रम को सफल बनाने मे राष्ट्रीय हिंदू सेवा के सोहनलाल पालीवाल, राजेश राठौर, ललित माली, यजुवेन्द्र सावे, शिवशंकर तिवारी, रोहित सिंह, किशोर वडे, धनश्री जेना, संगीता जायसवाल, सुनीता सकपाल, शिल्पा सावे, परेश राऊत, लक्ष्मण बेदाडे, पिंटू मिश्रा, विनोद शर्मा, हेमंत जैन, सुमित ठाकुर, रोशन पाठ, बिन्नू सिंह तथा डी ऐन सिंह का विशेष सहयोग रहा ।