पालघर की चर्चित बोईसर विधानसभा से शिवसेना (उद्धव) के उम्मीदवार डॉक्टर विश्वास वलवी ने श्री राम मंदिर में दर्शन के बाद रविवार को नामांकन दाखिल कर अपनी और महाविकास आघाड़ी की जीत का दावा किया है। इस अवसर पर बैलगाड़ी, आदिवासी पारंपरिक तारपा वाद्य और ढोल के साथ जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया। वलवी ने कहा कि अगर जनता उन्हें चुनती हैं तो वे सबसे पहले स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने पर ध्यान देंगे।
Your writing is a true testament to your expertise and dedication to your craft. I’m continually impressed by the depth of your knowledge and the clarity of your explanations. Keep up the phenomenal work!
धन्यवाद, यु ही स्नेह बना रहे