प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को पालघर की आदिवासी कला वार्ली पेंटिंग उपहार में दी

G20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने समकक्ष नेताओं के लिए कुछ उपहार भी लेकर गए। प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक नेताओं को उपहार देने के लिए ऐसी वस्तुओं को चुना जो भारतीय सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती हैं।इसमें महाराष्ट्र से आठ, जम्मू-कश्मीर से पांच, आंध्र और राजस्थान से तीन-तीन, झारखंड और बिहार से दो-दो और कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और लद्दाख से एक-एक शामिल हैं।
जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मेलोनी से बातचीत की. इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र में बनी चांदी की कैंडलस्टिक गिफ्ट की। इसके अलावा, प्रधान मंत्री मोदी ने चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक को एक चांदी और शीशम की लकड़ी का औपचारिक फोटो फ्रेम उपहार में दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को आदिवासी कला वर्ली पेंटिंग उपहार में दी। यह कला मूल रूप से महाराष्ट्र के दहानू, तलसारी और पालघर क्षेत्रों में रहने वाली वारली जनजाति की विरासत है। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति की पत्नी को आंध्र प्रदेश के कीमती पत्थरों से जड़ा सिल्वर रंग का पर्स उपहार में दिया. वहीं, मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति को झारखंड और बिहार के साझा आदिवासी जीवन और संस्कृति को दर्शाने वाली कोहवर पेंटिंग उपहार में दी. जब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने खास दोस्त फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को तमिलनाडु की मशहूर तंजावुर पेंटिंग तोहफे में दी थी.

Share on:

Leave a Comment