बोईसर:तारापुर एमआईडीसी में आग ने फिर मचाया हाहाकार,कंपनी जलकर खाक

Headlines18

पालघर जिले के बोईसर-तारापुर एम.आई.डी.सी क्षेत्र में फिर एक बार आग ने अपना तांडव दिखाया है। एक परफ्यूम कंपनी में लगी आग के बाद वह जलकर खाक हो गई। साथ ही दो अन्य कंपनियों को भी आग ने अपनी चपेट में लिया। जिससे उन्हें भी काफी नुकसान हुआ है।

कंपनी में ज्वलनशील रसायनों का बड़ा भंडार था, इसलिए दूर-दूर तक आग की लपटें और धुएं का गुबार देखा गया। घटना की जानकारी मिलते ही आग बुझाने के लिए कई दमकल की गाड़ियां और पानी के टैंकर मौके पर भेजे गए।

पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटील ने कहा कि यूके एरोमेटिक एंड केमिकल कंपनी’ में भीषण आग लगी और इसने बगल में स्थित एक और रासायनिक कंपनी श्री केमिकल्स और आदर्श टेक्सटाइल को भी अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने कहा कि इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

Share on:

Leave a Comment