दहानु में होली के त्योहार पर धूम मचाएंगे राजस्थानी कलाकार,गैर नृत्य के भव्य आयोजन के साथ होगा रंगारंग कार्यक्रम

पालघर : जिले के दहानु मे आगामी होली के त्यौहार को लेकर बड़ी तैयारी चल रही है.दहानु के राजस्थानी प्रवासी संघ 36 कोम द्वारा होली के त्यौहार पर भव्य आयोजन किया जा रहा है.होली स्नेह मिलन समारोह और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 14 मार्च 2025.शुक्रवार को शाम 4 बजे से शुरू होगा जिसमे भव्य राजस्थानी गैर नृत्य, राजस्थान की प्रसिद्ध फागण भजन गायिका इन्द्रा ढावसी एण्ड पार्टी द्वारा फाग की प्रस्तुति दी जाएगी.इस महोत्सव का मंच संचालक देवेन्द्र धवल मूलेवा करेंगे.
राजस्थान प्रवासी संघ,दहाणु द्वारा होने वाले इस कार्यक्रम मे दहानु के आलावा बोईसर, पालघर, वानगांव समेत जिले भर से राजस्थानी प्रवासी बंधु भाग लेंगे.यह आयोजन अपना बाजार चन्द्र,सागर पारनाका मसौली रोड दहाणु मे होने वाला है.कार्यक्रम के अंत मे भोजन व्यवस्था भी रखी गईं है. फागोतस्व के इस कार्यक्रम के संबंध मे अधिक जानकारी के लिए 9220594908,9730070072,8779885351,9766589774,9923713977,9867585924,9226169405 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है.

Share on:

Leave a Comment