बोईसर : बेटेगांव ग्राम पंचायत क्षेत्र के रुपरजत पार्क में रॉयल अकाडमी हाई स्कुल मे शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। समारोह में ट्रस्टी ऋषभ सर ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। आज का दौर शिक्षा व विज्ञान का दौर है एवं इस दौर में अशिक्षित व्यक्ति का समाज में कोई महत्व नहीं है। साथ ही अभिभावकों का भी स्वागत करते हुए आभार जताया.
विद्यालय के नन्हे विधार्थियो ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. सोशल मिडिया के बढ़ते दुरूपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव, धार्मिक प्रस्तुति के साथ साथ छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरगाथा दिखाकर न सिर्फ भारतीय संस्कृति के दर्शन करवाए बल्कि उनके स्वाभिमान और कर्तव्यों का बोध कराकर उनके आदर्शो को जीवन मे अपनाने की प्रेरणा दी.

रॉयल अकाडमी हाई स्कुल के इस वार्षिकोत्सव मे समाजसेवक विनायक पदमवार, एवी मलाड़ प्रिंसिपल सुमन सिंह, समाजसेवीका तुलसी छीपा, आर. एस. कोचिंग डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा मुख्यातिथि के रूप मे और बड़ी संख्या मे अभिभावक उपस्थित रहे.