बोईसर : बेटेगांव ग्राम पंचायत के ओसवाल वंडरसीटी मे भव्य महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया गया. बेटेगांव को एक सूत्र मे बाँधने वाले संदीप घरत के सानिध्य मे एक गांव, एक शिवरात्रि-बेटेगांव महाशिवरात्रि का आयोजन किया गया,जिसमे कलाकारों द्वारा भोलेनाथ के शानदार भजन व झाकियों की सुंदर प्रस्तुति दी.वही पास मे टाटा हाऊसिंग बाबा बेलखरनाथ मंदिर मे महाप्रसाद का आयोजन रखा गया था.
इस महाशिवरात्रि का आयोजन युवाओं की टीम द्वारा लगातार 9 वर्षो से होता आ रहा है. हर वर्ष टीम द्वारा अलग अलग भजन कलाकार और विभिन्न प्रकार की झांकियों से महाशिवरात्रि के इस महोत्सव को भव्य बनाया जाता है, इस कार्यक्रम मे बेटेगांव,ओसवाल वंडरसिटी, रुपरजत पार्क, टाटा हाऊसिंग समेत आसपास के भक्त साक्षी बनते है. इस वर्ष बोईसर चिल्हार मार्ग बीकानेर होटल के बाहर महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया था जिसमे बड़ी संख्या मे बंधु-भगिनियों ने भाग लिया.
.