हेलो.. मै पुलिस अधिकारी बोल रहा हूं, आपकी तत्काल गिरफ्तारी हो सकती है… बोईसर में वरिष्ठ नागरिक को डिजिटल अरेस्ट कर 3.56 करोड़ की ठगी, जानिए क्या है पूरा मामला

पालघर जिले के बोईसर शहर में हाई-टेक साइबर ठगी का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर यहां के 71 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक से 3.56 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। यह पूरी धोखाधड़ी बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई, जिसमें पीड़ित पर मानसिक दबाव डालकर डिजिटल अरेस्ट किया गया और फिर एक-एक करके उनकी पूरी जमा पूंजी ठग ली गई।

कैसे दिया गया इस ठगी को अंजाम?

बोईसर के रहने वाले अनिल कुमार आरेकर के मोबाइल पर प्रदीप सावंत नामक शख्स ने तीन नंबरों से व्हॉट्सऐप कॉल किए। कॉलर ने बेहद अधिकारिक लहजे में खुद को मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन का अधिकारी बताया और बुजुर्ग से कहा कि आपका मोबाइल नंबर अवैध विज्ञापन और उत्पीड़न के एक बड़े साइबर अपराध में ट्रेस हुआ है।
आपका केस अब सीबीआई के पास जा चुका है, और आपकी तत्काल गिरफ्तारी हो सकती है।
यदि आपने सहयोग नहीं किया, तो अगले 10 मिनट में पुलिस आपके दरवाजे पर होगी। और आपने इस मामले की जानकारी किसी और से साझा की, तो आपको 5 साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। इसके बाद पीड़ित इस धमकी से बुरी तरह डर गए और ठगों के जाल में फंसते चले गए।
इसके बाद कॉल में एक दूसरा व्यक्ति जुड़ा, जिसने खुद को “सीबीआई पब्लिक प्रॉसिक्यूटर प्रमोद शंकर भोसले” बताया। उसने पीड़ित बुजुर्ग से कहा कि यह एक सीक्रेट मिशन है और इसमें पूरी गोपनीयता बरतनी होगी।

बोईसर पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू

बोईसर के डीवाईएसपी विकास नाईक ने कहा कि
पुलिस इस ठगी को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Share on:

Leave a Comment