जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा बोईसर,श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विहिप-बजरंग दल की भव्य शोभायात्रा

Headlines18

श्री राम और हनुमान की भक्ति में लीन हुए लोग

श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर शनिवार को बोईसर की धरती पर आस्था, भक्ति और शौर्य का अद्भुत संगम देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा ने नगर को राममय कर दिया। पूरे शहर में ‘जय श्रीराम’ के जयघोषों की गूंज और भगवा रंग की छटा ने ऐसा माहौल रच दिया, जैसे स्वर्ग धरती पर उतर आया हो। इस दौरान लोग श्री राम और हनुमान की भक्ति में पूरी तरह लीन दिखे।

शोभा यात्रा में उमडा श्रद्धालुओं का सैलाब

टीमा हॉल से शुरू हुई शोभायात्रा यशवंत सृष्टि और नवापुर नाका होते हुए सर्कस ग्राउंड तक पहुंची। श्री हनुमान चालीसा पाठ के बाद शोभा यात्रा का देर रात समापन हुआ है।इस दौरान मार्ग में पड़ने वाला हर कोना रामभक्ति में डूबा नजर आया। सिर पर भगवाल पट्टे, हाथों में ध्वज और दिलों में राम का नाम लिए श्रद्धालुओं के उमड़े सैलाब ने पदयात्रा कर नगर को धार्मिक ऊर्जा से भर दिया।

झांकियों ने मोहा मन, देवी देवताओं की मूर्तिया बनी आकर्षण का केंद्र

श्री हनुमान की झांकी,श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की झांकी,इस्कॉन की श्री जी (राधा कृष्ण) रथ यात्रा,हरियाणा का प्रसिद्ध रुद्र तांडव नृत्य,शिव गंधर्व ढोल ताशा पथक और लेजिम सहित अन्य देवी-देवताओं की भव्य झांकियों ने लोगों को भावविभोर कर दिया। रुद्र तांडव की दमदार प्रस्तुति और बग्गियों पर सजे-धजे रथों ने धार्मिक चेतना को नई ऊंचाई दी।

भक्ति का रंग, सेवा का संग


शोभायात्रा का स्वागत नगरवासियों ने खुले दिल से किया। जगह-जगह पुष्पवर्षा, प्रसाद वितरण, नींबू शरबत और मीठे जल की सेवा की गई। व्यापारी वर्ग से लेकर आमजन तक, हर किसी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

डिजे की भक्ति धुनों पर थिरके भक्त, हर गली में गूंजे श्रीराम
डिजे पर बजते भक्ति गीतों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई राम के रंग में रंगा नजर आया। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पूरा बोईसर श्रीराम की नगरी बन गया हो।

बजरंग दल के नेता और शोभा यात्रा के आयोजक चंदन सिंह ने इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने वाले हर रामभक्त का आभार प्रकट करते हुए कहा कि, घर-घर श्री राम और हर दिल में श्री हनुमान है।इस अवसर पर डीवाईएसपी विकास नाईक के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था में सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात रहे
उपस्थित रहे अनेक गणमान्य नेता और समाजसेवक

इस शोभायात्रा में भाजपा के जिला अध्यक्ष भरत राजपूत, विहिप नेता मुकेश दुबे, एसपी सिंह, आरबी सिंह, राम रंजन सिंह, अरविंद सिंह,
राजेश सिंह,डीपी सिंह,किशन गडवी,रवि सिंह,एपी सिंह, रॉबिन सिंह,दीक्षित सिंह
सहित बड़ी संख्या में सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक हस्तियों की उपस्थिति रही।

Share on:

Leave a Comment