पालघर में संतो की हत्या की CBI जांच का स्वागत,परमहंस गिरीजी महाराज बोले – सभी का संघर्ष रंग लाया

superadmin

पालघर : सुप्रीम कोर्ट ने 2020 में महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की हत्या मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करने की इजाजत दे दी है। श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा हरिद्वार के संत डॉ. परमहंस गिरी जी महाराज ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हुए इस निर्णय का स्वागत किया।साथ ही कहा कि पालघर में साधुओं की नृशंस हत्या का जमीन से लेकर मीडिया का संघर्ष अब जाकर रंग लाया है।

परमहंस गिरीजी महाराज ने कहा कि शुरू से सभी को पता था कि इसमें गहरी साजिश है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए, लेकिन तत्कालीन सरकार जांच कराने को तैयार नहीं थी। कहा कि वर्तमान सरकार और सुप्रीम कोर्ट दोनो बधाई के पात्र हैं। मामले की जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इस घटना का सत्य क्या है यह सब के सामने आ जाएगा।

Share on:

Leave a Comment