बोईसर : श्रीरामनवमी पर हिंदू जनजागृति संस्था का सुंदर कार्यक्रम, बड़ी संख्या मे युवक-युवतियों ने सदस्यता ग्रहण कर धर्म रक्षा की लीं शपथ

पालघर : जिले के बोईसर शहर मे हिंदू जनजागृति संस्था द्वारा श्रीरामनवमी पर सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे संस्था के पदाधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. श्रीराम लल्ला के फोटो के सामने दीपप्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया उसके बाद सामूहिक आरती व हनुमान चालीचा का पठन किया गया.


साथ ही इस भव्य कार्यक्रम मे हिंदू जनजागृति संस्था मे बड़ी संख्या मे युवक युवतियों ने सदस्यता ग्रहण कर शपथ लीं की धर्म के कार्य के लिए सदैव आगे रहेंगे और धर्म के जनजागरण के लिए प्रचार प्रचार करेंगे.
इस मौके पर “हिन्दू जनजागृति संस्था” के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल रावल (भाऊ) राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण व्यास, राष्ट्रीय महासचिव अमित बाबू, राष्ट्रीय संगठन मंत्री तुलसी छीपा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हिम्मत जैन, राष्ट्रीय मंत्री परेश भरवाड़,व गणमान्य अतिथियों के रुप मे जैन समाज से जयंती लाल जी जैन, गणेश लाल जी जैन, गुलाब जी जैन, लक्ष्मी लाल जी जैन, अरविंद जी जैन, जगदीश जी जैन, व मनसुख भाई के साथ पालघर जिला अध्यक्ष अशोक राजपूत, पालघर महिला जिला अध्यक्ष फाल्गुनी पिम्पले, पालघर जिला उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, पालघर जिला महामंत्री मोहित मेहता, पालघर जिला मंत्री कल्याण सिंह, पालघर जिला सचिव कैलास सैनी,पालघर तहसील अध्यक्ष भूपेंद्र परिहार,पालघर तहसील कार्यकारिणी राकेश पांडेय, दहानू तहसील उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, पालघर महिला तहसील उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह, पालघर महिला जिला महामंत्री आशा चौधरी, पालघर महिला तहसील सदस्यता प्रभारी उर्मिला सैनी, प्रियंका सिंह, रेनू सिंह, उमाशंकर वशिष्ठ, मुगलेश गिरी , संजीव जगनारायण पटेल, सहित आयुष्मान भारत योजना के महाराष्ट्र उपप्रमुख कृपाल सिंह रावत, श्रीराम जानकी सेवा संस्था के अध्यक्ष संजय ठाकुर, संस्थापक बृजेश पांडेय, नागेंद्र पांडेय,भाजपा उतर भारतीय मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.बी. सिंह, शिवसेना युवा सेना शहर प्रमुख रोहन वड़े, सनातनी वक्ता मनोज मिश्रा, समाचार जगत से पत्रकार योगेंद्र ठाकुर, राजेंद्र छीपा, जगदीश करोतिया, जयप्रकाश जैसवाल सहित धर्मसेवी चिराग पाटिल, प्रिया शंकर राव, जयकुमार पटवा, व युवा प्रकोष्ठ बोईसर प्रखण्ड से सम्बंधित नवनियुक्त किशोर व किशोरियों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

Share on:

Leave a Comment