पालघर : क्राइम ब्रांच युनिट 3 “विरार” ने ग्राहकों से फ्लैट के नाम पर 9.50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर 4 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। युनिट 3 ‘विरार’ के पीएसआई उमेश भागवत व ज्ञानेश्वर आव्हाड की टीम ने यह कार्यवाही की है। पुलिस ने बताया कि,2012 से 2020 के बीच ड्रीम निर्माण बिल्डिंग के मालिक चांद हनीफ शेख और पृथ्वी डेवलपर्स के पार्टनर ने 43 लोगों से फ्लैट देने के बदले नकद और चेक के जरिये कुल 9.50 करोड़ रुपये जमा किये लेकिन किसी भी खरीददार को निर्धारित समय के अंदर फ्लैट पर कब्जा न देकर धोखाधड़ी की गईं । इस संबंध में नालासोपारा पुलिस स्टेशन में धारा 420, 34 सह मोफा अधिनियम धारा 3,4 व 13 महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण अधिनियम, 1999 की धारा 3,4 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच वित्तीय अपराध शाखा द्वारा की जा रही है। जांच के दौरान आरोपित ब्रजेश मौर्य को पकड़ा गया है। मौर्य पर ठगी के पांच मामले दर्ज है। न्यायालय ने आरोपी को 26 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।