महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) ने ठाणे जिले के बदलापुर के एक स्कूल में बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले को लेकर 24 अगस्त को ‘महाराष्ट्र बंद’ का आह्वान किया है।बुधवार को एक बैठक के दौरान इसका फैसला लिया गया। शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (एसपी)-एससीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि यह सरकार असंवैधानिक है। इस सरकार के शासनकाल में क्राइम में वृद्धि हुई है। इसलिए महाराष्ट्र बंद आवश्यक है। वहीं कांग्रेस नेता बाळासाहेब थोरात ने कहा कि हमने बदलापुर की घटना को गंभीरता से लिया है। इसलिए 24 अगस्त को बंद का आह्वान किया गया है।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र बंद पर लगाई रोक, राजनीतिक दलों और राज्य सरकार को दिए निर्देश
बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों या किसी व्यक्ति द्वारा महाराष्ट्र बंद बुलाने पर रोक लगा दी है। मुख्य न्यायाधीश डी के उपाध्याय और न्यायमूर्ति अमित बोरकर की खंडपीठ ने महाराष्ट्र सरकार को निर्देश देते हुए कहा कि बंद को रोकने के लिए वह सभी आवश्यक कदम उठाए।
गौरतलब है कि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन ने ठाणे जिले के बदलापुर के एक स्कूल में दो किंडरगार्टन लड़कियों के कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में 24 अगस्त को राज्य भर में बंद का आह्वान किया है। हाई कोर्ट ने कहा कि वह बंद के आह्वान को चुनौती देने वाली दायर दो याचिकाओं पर शीघ्र ही एक विस्तृत आदेश पारित करेगी।