बोईसर | बच्चों ने रामलीला मंचन से बताई भारतीय संस्कृति

हिंदू मानस में नैतिकता, परस्पर सहयोग और त्याग की सुनाई जाने वाली रामकथा दुनिया भर में किसी न किसी रूप प्रचारित-प्रसारित हो रही है। आपको जानकर हैरानी होगी की रामलीला का मंचन भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बड़े उत्साह के साथ किया जाता है। दक्षिण और पूर्वी एशिया के लगभग सभी देशों में किसी न किसी रूप में रामलीला होती है। थाईलैंड, श्रीलंका और जापान में भी राम कथा का महत्व है।
आज समय के साथ इसमें नई पीढ़ी की रुचि भी कम हो रही है, मगर यही रामलीला अगर आज के स्कुल के बच्चे मंचन करते मिल जाए तो लगता है मानो आज की युवा पीढ़ी भी धर्म के प्रति जागरूक हो रही है । बोईसर पूर्व के ओसवाल वंडरसिटी के तक्षशीला सोसायटी मे सात दिवसीय सार्वजनिक गणपति उत्सव मे सोसायटी के बच्चों और युवकों द्वारा हर रोज रात्रि 9 से 11 बजे तक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान प्रभु श्रीराम जी के संपूर्ण जीवन चरित्र की अदभुत, पवित्र कल्याणकारी गाथा श्री रामायण की पवित्र कथा का मंचन किया जा रहा है. जिसे देखने के लिए आसपास के लोगो की भीड़ उमड़ रही है. बच्चों द्वारा प्रस्तुत रामायण एक मंचन से ज्यादा अपने परिवार को प्यार, सम्मान देने, अपने वचनों को पूरा करने, मर्यादा का पालन करने और कमजोरों की रक्षा करने जैसे मूल्यों के महत्व को प्रदर्शित करने का एक शैक्षिक माध्यम भी है.
आजकल आधुनिकता के इस युग में गूगल के आगे नतमस्तक बच्चे शायद ही संस्कृति को जान पाते हैं लेकिन आजकल बच्चों को शायद ही रामलीला या रामायण की ज्यादा जानकारी हो ऐसा सभी लोग सोचते है पर यहां के बच्चों ने उसे गलत साबित कर दिया.

रामायण मंचन मे कलाकार भुमी तिवारी,सिदधी तिवारी,वंदना चौधरी,कुसुम प्रजापती,बबली शर्मा,सौम्या तिवारी,रेखा शर्मा,भूमी जैन,दिया मंडल,अनुज शर्मा,निखील झाजरीया,प्रिंस सिंह, मंथन जैन, निशा चौधरी,विल्सन पाल,रविकांत शर्मा,ओम पाठक,नाव्या जैन,शेजल चौधरी,प्रिंस शहा,नितू सिंह,कृष्णा बेदाडे,शाशकांत शर्मा,सुनिता यादव,रोशन चौहान,मोहीत शमी,सत्यम शर्मा, विनोद शर्मा,लक्ष्मी जैन,राधिका देती,लक्ष्मण बेदाडे,नेहा शर्मा का विशेष सहयोग रहा.

धर्म जागृति के लिये बच्चों को किया सम्मानित
रामायण मंचन कर धर्म जनजागृति के लिए भाग लेने वाले सभी बच्चों को हिंदू जनजागृति संस्था द्वारा मेडल पहना कर संम्मानित किया गया साथ ही आयोजक सोसायटी टीम को भी “जनजागृति सन्मान” से सम्मानित किया गया, वही राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ द्वारा भी बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस मौक़े पर हिंदू जनजागृति संस्था के राष्ट्रीय महासचिव अमित बाबू, संगठन मंत्री तुलसी छीपा, कोषाध्यक्ष हिम्मत जैन, पदाधिकारी थानाराम, मोहित मेहता व राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ से रोहित सिंह, सुरेश जोशी सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

पढ़ाई के साथ बच्चों में संस्कार देना आवश्यक हैं। समय के साथ लोगों की सोच में तेजी से बदलाव हो रहा है। ऐसे में लोग हमारी संस्कृती और सभ्यता को भूल रहे हैं। सोसायटी की ओर से विशेष पहल करते हुए इस रामलीला का आयोजन किया जो तारीफे काबिल है,साथ ही इस रामलीला में किरदार निभाने वाले बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आ रहे है ।

  • तुलसी राजेंद्र छीपा, संगठन मंत्री , हिंदू जनजागृति संस्था

सोसायटी की तरफ से एक बहुत अच्छा प्रयास किया जा रहा है। रामायण मंचन के माध्यम से बच्चें अपनी कला संस्कृति से जुड़ेंगे और अच्छे संस्कार भी सीखेंगे। बच्चों को भगवान श्री राम के जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त होगी जिसका उन पर बहुत प्रभाव पड़ेगा। रामायण के पात्रों से उनके नैतिक व बौद्धिक स्तर में बढ़ोतरी होगी। छोटे-छोटे संवाद के जरिए उन्हें रामायण से जोडऩे की कोशिश की जाएगी ताकि बच्चों में शुरू से ही त्याग, समर्पण, ईमानदारी और वचन परायणता जैसे गुण पैदा हो सकें और नैतिक शिक्षा को बढ़ावा मिल सके।

  • लक्ष्मण कचरु बेदाडे,सचिव,तक्षशिला हाऊसिंग सोसायटी
Share on:

Leave a Comment